तारा बिकल देखि रघुराया, दीन्ह ग्यान हरि लीन्ही माया।
छिति जल पावक गगन समीरा, पंच रचित अति अधम सरीरा॥ 2॥
तारा को व्याकुल देखकर श्री रघुनाथजी ने उसे ज्ञान दिया और उसकी माया (अज्ञान) हर ली। (उन्होंने कहा-) पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु- इन पाँच तत्वों से यह अत्यंत अधम शरीर रचा गया
English Translation
Seeing Tara in distress, Shri Raghunathji gave her knowledge and removed her illusion (ignorance). (He said-) This most inferior body is made from the five elements: Earth, water, fire, sky, and air.