मैं गुरुजी के चरण कमलों की रज की वंदना करता हूं, जो सुंदर स्वादिष्ट, सुगंध युक्त व अनुराग रूपी रस से परिपूर्ण है। वे अमर संजीवनी बूटी रुपी सुंदर चूर्ण के समान हैं, जो समस्त पारिवारिक मोह रुपी महान रोगों का नाश करने वाला है।
English Translation
I bow to the dust of Guruji’s lotus feet, which is filled with a beautiful, delicious, fragrant, and love-like nectar. He is like the immortal, life-giving herb, a beautiful powder, which destroys all the great diseases caused by worldly attachment.